मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 112 लोग रक्तदान कर बने महादानी
मोरवा के लायंस क्लब में मंगलवार को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के साथ दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब मोरवा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पधारे सिंगरौली जिले के *संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संपदा सराफ* ने अवसर पर अपने विचार रखते हुए जनमानस का उत्साह बढ़ाकर ब्लड डोनेशन की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित कुछ दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल भी प्रदान की।
मंगलवार सुबह इस मेगा कैंप का शुभारंभ *मां सरस्वती की प्रतिमा* पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के पश्चात किया गया। आयोजकों का कहना था कि कोविड महामारी के काल में खून की कमी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है। इसे देखते हुए लोग रक्तदान के लिए सैकड़ों की तादाद में आगे आए हैं। मानव समाज के लिए रक्तदान के रूप में की गई यह सेवा काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकगण से वाईस प्रेडिडेन्ट रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली मनोज प्रताप सिंह, वाईस चेयरमैन डॉ डी डी मिश्रा, संजय प्रताप सिंह, डॉ आर डी द्विवेदी, एस डी सिंह , सुरेश गिरि, जितेंद्र सिंह, ओपीएन सिन्हा, सतीश उतपल, गोपाल जी श्रीवास्तव समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं रेडक्रॉस ब्लड बैंक की टीम की विशेष उपस्थिति रही।
यूं तो इस मेगा रक्तदान शिविर में 151 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया था। इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। कई नवयुवक व महिलाएं भी रक्त दान करने पहुंची थी। जिनमें कुछ लोग हीमोग्लोबिन की कमी व अन्य समस्याओं के कारण रक्तदान से वंचित रह गए। फिर भी देर शाम तक 112 यूनिट ब्लड डोनेशन कर मोरवा के लोगों ने नया कीर्तिमान रचा।