जिले में वायरल फीवर ने पकड़ी रफ्तार,मरीजों से पटा जिला चिकित्सालय,कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
कम पडऩे लगे बिस्तर, युवा वर्ग सबसे ज्यादा पीडि़त
सिंगरौली 1 अगस्त। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में मौसमी बीमारियों के चलते इन दिनों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि यदि इसी तरह मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो जिला अस्पताल में मरीजों को बिस्तर मिलना मुश्किल हो जायेगा। वायरल फीवर की रफ्तार से चिकित्सक भी चिंतित हैं। वहीं इस बीमारी में सबसे ज्यादा युवा वर्ग चपेट में आ रहे हैं। हालांकि राहत भरी खबर यही है कि जांच के दौरान कोविड की निगेटिव रिपोर्ट आ रही है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों मौसमी बीमारियों के सबसे ज्यादा मरीज सर्दी,जुकाम, बुखार से पीडि़त लोग आ रहे हैं। इसके अलावा उल्टी, दस्त, पीलिया, पेटदर्द के भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में अभी से इन बीमारियों के चलते उपलब्ध बेड फुल हो चुके हैं। चिकित्सकों के अनुसार यदि लगातार इसी तरह मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो मरीजों को भर्ती करने तक के लिए बेड कम पड़ेंगे। इन दिनों बुखार से पीडि़त लोगों की बुखार कम से कम 5 दिन भर्ती रहने के बाद ही छोड़ रही है। इसके साथ ही पीलिया और पेटदर्द के भी मरीज बरसात के पानी पीने की वजह से बीमार हो रहे हैं। लोगों को इन दिनों प्रयास करना चाहिए कि पानी को उबालकर के पियें तथा अपने कुओं में ब्लीचिंग या पोटाश जैसी दवाईयों का छिड़काव कर पानी का उपयोग करें।
००००
इन दिनों मौसमी बीमारी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। सबसे ज्यादा वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं। इनका कोविड टेस्ट भी कराया जाकर ईलाज किया जा रहा है।
डॉ.संतोष कुमार
मेडिसिन, जिला चिकित्सालय बैढऩ