10 वर्षों से अधिक पुराने प्रकरणों में फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटी यूपी के दूधी और चंदौली से गिरफ्तार

10 वर्षों से अधिक पुराने प्रकरणों में फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटी यूपी के दूधी और चंदौली से गिरफ्तार

अवैध शराब व डीजल कारोबारी भी धराये

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन एवं *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के सतत निगरानी कार्यवाही करते हुए में दुर्घटना एवं राशन की कालाबाजारी में सालों से फरार चल रहे *2 स्थाई वारंटी बंधु सिंह एवं सुरेंद्र यादव* को मोरवा पुलिस ने पिछले 3 दिनों में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
मोरवा पुलिस ने बीते 1 सप्ताह में 1 दर्जन से अधिक शराब विक्रेताओं को अवैध शराब का विक्रय करते पकड़ा है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। वहीं बड़ी मात्रा में देसी, विदेशी हाथभट्टी कच्ची महुआ शराब भी जप्त की है।
इसी तरह खनहना बैरियर के पास से अपने दुकान में रखकर डीजल बेचने वाले एवं इसकी कालाबाजारी करने वाले *धीरज कुमार के पास से 50 लीटर डीजल* जप्त कर कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्रवाइयों में उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, विनय शुक्ला, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चौबे, संजय सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर, ऑरिष गुर्जर एवं महिला आरक्षक पूजा शामिल थे।