जून माह में 89 एनसीएल कर्मी हुए सेवा निवृत्त मुख्यालय व सभी परियोजनाओं में सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ अभिनंदन
*मुख्यालय से दो महाप्रबंधक समेत कुल 11 कर्मी हुए सेवा निवृत्त*
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में जून माह में कुल 89 कर्मी सेवानिवृत्त हुए |
एनसीएल मुख्यालय से ही दो महाप्रबंधक समेत कुल 11 कर्मी सेवानिवृत्त हुए |
जिनमें एनसीएल मुख्यालय से श्री एस के सफीउल्लाह, महाप्रबंधक (वित्त) , श्री गिरीश कुमार राघव, महाप्रबंधक (सिविल) , श्री आनंद वाडनेरकर, मुख्यप्रबंधक (उत्खनन) , श्री राजेंद्र कुमार दुबे, अधीनस्थ अभियंता (सिविल), श्री बी.एस प्रकाश, वरीय निजी सहायक (ग्रेड ए-1) ,सीएमडी सचिवालय, श्री राम सजीवन शर्मा, मुख्य स्टोर कीपर (ग्रेड ए-1) सामग्री प्रबंधन, श्री महेंद्र कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक (ग्रेड-ए) सीएमपीएफ, श्री मोहन राम, चालक कम मकेनिक (कटे-VI) लाइट व्हीकल, श्री श्याम पाण्डेय, चालक कम मकेनिक (कटे-VI) लाइट व्हीकल, श्री अवध नारायण राम, चालक कम मकेनिक (कटे-VI) लाइट व्हीकल, श्रीमती बसंती देवी, जन. मज. (कटे-II) कॉर्पोरेट प्लानिंग शामिल रहे |
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल ने निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार, निदेशक(वित्त) श्री राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एसएस सिन्हा, मुख्यालय के महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
इस अवसर पर उपस्थित एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार ने सर्वप्रथम कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा का शुभकामना संदेश सभी सेवानिवृत सहकर्मियों को प्रेषित किया | अपने वक्तव्य में श्री कुमार ने कहा कि इतने अनुभवी कर्मियों की भरपाई करना कंपनी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है | श्री कुमार ने सेवा निवृत्त कर्मियों की मेहनत, लगन, समर्पण व निष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें अगली पारी के लिए शुभकामनायें दीं |
एनसीएल के निदेशक(वित्त) श्री आर एन दुबे ने सभी कर्मियों की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की और कहा कि एनसीएल परिवार अपने अनुभवी कर्मियों की कमी को हमेशा महसूस करेगा |श्री दुबे ने सभी को अगली पारी में स्वस्थ व समृद्ध रहने की कामना की |
निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी कर्मियों ने अपने दायित्वों का लगन के साथ निर्वहन किया है | श्री सिन्हा ने कहा कि आपके समर्पण व मेहनत के बल पर कंपनी कोयला उत्पादन, प्रेषण व कार्य निष्पादन में अग्रणी है |
इस अवसर पर सेवा निवृत्त हो रहे सभी कर्मियों ने अपने कार्यालयीन जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया |
गौरतलब है कि एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया गया |