बरगवां थाना के ठीक सामने बिना गाड़ी नंबर के बोलेरो वाहन पलटा-
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बोलेरो जिसमे अभी तक नंबर भी नही डला है वह थाना बरगवां के ठीक सामने पलट गई है और खाली खेत मे बोलेरो उल्टी तरफ पलटी है जिसमे चालक गाड़ी को छोड़कर रफूचक्कर हो गया है।
गाड़ी में नंबर ना होने की वजह से गाड़ी किसकी है इसका पता नही लग पाया है।