डंडे से पीट-पीट कर पिता को सुलाया मौत के नींद आरोपी हुआ गिरफ्तार
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकहर में पारिवारिक कलह इस तरह बढ़ गया कि निर्दयी पुत्र ने अपने ही पिता के हत्या को अंजाम देने की घटना से क्षेत्र में सनाका पसर गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार दिनांक 26 जून की दरम्यांनी रात लगभग 8:30 बजे मृतक बहादुर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सुकहर का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद शुरु हुआ जो मारपीट करने के लिए उग्र हो गया तब उसकी पत्नी अपनी लड़की गीता को लेकर एक कमरे में चली गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया जिसे मृतक बहादुर सिंह हथौड़े से तोड़ रहा था तभी भीतरी गावं से उसका बड़ा लड़का भाईलाल सिंह आया पिता को मना किया जिससे दोनो झगड़ने लगे और भाईलाल सिंह नें डंडे से दाहिन आंख व कनपटी पर पीट-पीट कर पिता को मौत घाट उतार दिया।
चितरंगी पुलिस को उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देश उपरांत थाना प्रभारी डीएन राज हमराह मनोज सिंह चौहन सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौके से पहुंचकर लास को कब्जे में लेते हुए जांच पंचनामा तैयार किया जा कर शव परीक्षण हेतु चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया और परिक्षण उपरांत शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस को पड़ता में आरोपी भाईलाल सिंह उम्र 26 वर्ष घर में ही छिपा होने की भनक लगते ही तत्काल घेरा बंदी कर गिरफ्तार करते हुए अपराधीक धारा 302 IPC के तहत पुलिस विवेचना जारी रखा जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।