एनसीएल ने 233 दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

एनसीएल ने 233 दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मंगलवार को, सामाजिक निगमित दायित्व के तहत, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में दिव्यांगजनों के लिए सहायक सामग्री और उपकरणों के वितरण हेतु एक शिविर का आयोजन किया |

शिविर के दौरान 50 लाख की लागत से, 233 दिव्याङ्गजनो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, हियरिंग एड जैसे सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गए | साथ ही उन्हें दिए गए सहायक उपकरणों एवं कृत्रिम अंगों के समुचित उपयोग व रख-रखाव हेतु विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी |

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित इस शिविर में माननीय सांसद, सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक, माननीय विधायक, सिंगरौली श्री रामलल्लू वैश्य, माननीय विधायक, देवसर श्री सुभाष रामचरित्र वर्मा, कलेक्टर, सिंगरौली, श्री राजीव रंजन मीणा, सीएमएस, एनसीएल, डॉ. एसके भोवाल, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक),एनएससी श्री रमेश सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे |