रीवा रेंज आईजी उमेश जोगा ने ली पुलिस अधिकारियों की मीटिंग
*पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी हुए शामिल*
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन उमेश जोगा और उपपुलिस महानरीक्षक रीवा अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में समस्त राजपत्रित एवम थाना प्रभारी से क्राइम समीक्षा की।
इस दौरान बैठक में थाना स्तर पर विवेचना में लंबित अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससी/एसटी संबंधित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, उदघोषित फरार बदमाश, स्थाई वारंट/ गिरफ्तारी वारंट के साथ- साथ सी.एम. हेल्पलाईन की लंबित शिकायत एवं विभिन्न माध्यमो से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की शिकायतों की गंभीरतापूर्वक एक-एक प्रकरण की बारीकी से समीक्षा की गई। जिन थाना प्रभारियों द्वारा प्रकरणो के निकाल में रूचि प्रदर्शित नही की गई उन्हे आवश्यक रूप से समझाईश एवं दिशा-निर्देश दिये गये।
साथ ही विगत समय में आयेाजित चिट-फण्ड की शिकायतों पर अबतक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं वर्तमान समय में लंबित शिकायतों एंव राहत प्रकरणो को शीघ्र निराकरण करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जिले मे वित्तीय अपराध एवं सहकारिता फ्राड से संबंधित लंबित सभी प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये तथा धारा 420 भादवि से संबधित सभी प्रकरणो की समीक्षा।
प्रत्येक थाने का भा0द0वि0/ माईनर, प्रतिबंधात्मक धाराओं द्विवर्षीय तुलनात्मक जानकारी का अध्ययन कर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
लम्बे अवधि से लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतों के निराकरण नही करने वाले थाना प्रभारियों को शीघ्र किये जाने हेतु हिदायत दी गई। आगामी त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिया।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह, अनिल सोनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देवेश कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक, राजीव पाठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, श्रीनाथ सिंह बघेल चिरतंगी , श्रीमती प्रियंका पांडेय एसडीओपी देवसर, रितेश कुमार डीएसपी अजाक समेत आशीष तिवारी रक्षित निरीक्षक, अरुण पांडे कोतवाली, राघवेंद्र द्विवेदी विंध्यनगर, यूपी सिंह नवानगर, दीपेंद्र सिंह यातायात, मनीष त्रिपाठी मोरवा, नागेंद्र सिंह बरगवां, रावेंद्र द्विवेदी माडा, डीएन राज चितरंगी, संतोष तिवारी सरई, नेहरू खंडाते जियावन, उदय करिहार लंघडोल, बी. पांडेय गढ़वा थाना प्रभारी वा समस्त चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।