सीएमडी एनसीएल ने जयंत में यमुना ड्रैगलाइन को किया पुनर्नियोजित (Re-commission)

सीएमडी एनसीएल ने जयंत में यमुना ड्रैगलाइन को किया पुनर्नियोजित (Re-commission)

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने मंगलवार को जयंत परियोजना की यमुना ड्रैगलाइन को खदान में पुन: स्थापित (Re-commission) किया। ड्रैगलाइन बूम के प्रतिस्थापन के जगह पर, इसकी मरम्मत कर पुनः नियोजित करने में लगभग 80% से अधिक की आर्थिक बचत हुई है |

*टीम एनसीएल के जज़्बे से असाधारण कार्य भी होते हैं संभव: श्री पी के सिन्हा*
इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि टीम एनसीएल के असाधारण कौशल व अथक प्रयासों के बलबूते ही इस तरह के बड़े व असंभव से दिखने वाले कार्य न्यूनतम लागत और उचित सुरक्षा के साथ रिकॉर्ड समय में पूरे हो जाते हैं |

इस कार्य के निष्पादन हेतु अन्य कोयला क्षेत्रों से आवश्यक पुर्जों की आपूर्ति तथा विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय हेतु प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों को श्री सिन्हा ने सराहा ।

इस दौरान श्री सिन्हा ने जयंत खदान का निरीक्षण किया तथा मानसून की तैयारी एवं महत्वपूर्ण फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की।

गौरतलब है कि ड्रैगलाइन, खनन कार्य में नियोजित विश्व कि सबसे बड़ी मशीन है | एनसीएल की 6 खदानों के ओवरबर्डन हटाने के लिए 23 ड्रैगलाइन तैनात हैं।