विश्व रक्तदाता दिवस” पर युवा टास्क फोर्स व इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में शिविर आयोजित टास्क फोर्स – डीडीआरसी – डॉक्टर सहित कुल 30 लोगो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान विश्व रक्तदाता दिवस पर में टीम युवा टास्क फोर्स द्वारा एनटीपीसी विन्ध्यनगर स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 30 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया । युवा टास्क फोर्स के कॉर्डिनेट औऱ रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य आशीष शुक्ला ने बताया कि टीम युवा टास्क फोर्स पिछले विगत सालो से लगातार *”विश्व रक्तदाता दिवस”* पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और जिसे आगे बढ़ाते हुये रेडक्रॉस सोसायटी सचिव डॉ.डी.के. मिश्रा के दिशा निर्देश और ब्लड बैंक डायरेक्टर डॉ. आर.डी. द्विवेदी के मार्गदर्शन में ये शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया चूंकि हमेशा की तरह इस बार कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद रक्तदाताओ की संख्या कम रही लेकिन इस तरह शिविर लगातार आयोजित करने का उद्देश्य है कि रक्त की कमी के कारण जान अधिक से अधिक बचाया जाये और मरीजों के परिजनों को जागरूक करें कि अपने घर परिवार में ही स्वयं रक्तदान करें और डरे नही और एक दूसरे का सहयोग की भावना रखे । इस रक्तदान शिविर में टीम युवा टास्क फोर्स से आशीष शुक्ला, अमन चोपड़ा, पवन कुमार, संजय शुक्ला, योक्सी, सुशील कुशवाहा, यामिनी सिंह व आकांक्षा सिंह डीडीआरसी सेंट्रर से अरविंद कुशवाहा व मुकुल किशोर और चिकित्सकों में डॉ. हिरेन डेका, डॉ.आकिब हुसैन अंसारी, डॉ कसरला शिवकुमार, डॉ. नीलिमा रानी, डॉ. अनिल नामदेव, आदिल अहमद कुरैशी सहित रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य जनों ने रक्तदान किया । *उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहयोगी के रूप में ब्लड सेंट्रर से हरीशंकर गुप्ता (टेक्निकल सुपरवाइजर), सुनीता शाह (टेक्नीशियन) व राजकली रजक (अटेंडेंट), सेंट्रल ऑफिस से जयप्रकाश दुबे (कॉर्डिनेटर), अरविंद कुशवाहा (ऑफिस असिस्टेंट), डीडीआरसी से मुकुल किशोर ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया और टीम युवा टास्क फोर्स से सहयोगी के रूप में रक्तदाताओ को लाने पहुचाने की जिम्मेदारी मुर्तज़ा खान, फरदीन खान, अभिजीत दास व राजेश दुबे ने निभाई वही शिविर में रक्तदाताओ को सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अनुराग शर्मा, दीपक दुबे, विनीत शुक्ला, अनुज गुप्ता की भूमिका रही ।

विश्व रक्तदाता दिवस” पर युवा टास्क फोर्स व इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में शिविर आयोजित

टास्क फोर्स – डीडीआरसी – डॉक्टर सहित कुल 30 लोगो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर में टीम युवा टास्क फोर्स द्वारा एनटीपीसी विन्ध्यनगर स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 30 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ।

युवा टास्क फोर्स के कॉर्डिनेट औऱ रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य आशीष शुक्ला ने बताया कि टीम युवा टास्क फोर्स पिछले विगत सालो से लगातार *”विश्व रक्तदाता दिवस”* पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और जिसे आगे बढ़ाते हुये रेडक्रॉस सोसायटी सचिव डॉ.डी.के. मिश्रा के दिशा निर्देश और ब्लड बैंक डायरेक्टर डॉ. आर.डी. द्विवेदी के मार्गदर्शन में ये शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया चूंकि हमेशा की तरह इस बार कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद रक्तदाताओ की संख्या कम रही लेकिन इस तरह शिविर लगातार आयोजित करने का उद्देश्य है कि रक्त की कमी के कारण जान अधिक से अधिक बचाया जाये और मरीजों के परिजनों को जागरूक करें कि अपने घर परिवार में ही स्वयं रक्तदान करें और डरे नही और एक दूसरे का सहयोग की भावना रखे ।

इस रक्तदान शिविर में टीम युवा टास्क फोर्स से आशीष शुक्ला, अमन चोपड़ा, पवन कुमार, संजय शुक्ला, योक्सी, सुशील कुशवाहा, यामिनी सिंह व आकांक्षा सिंह डीडीआरसी सेंट्रर से अरविंद कुशवाहा व मुकुल किशोर और चिकित्सकों में डॉ. हिरेन डेका, डॉ.आकिब हुसैन अंसारी, डॉ कसरला शिवकुमार, डॉ. नीलिमा रानी, डॉ. अनिल नामदेव, आदिल अहमद कुरैशी सहित रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य जनों ने रक्तदान किया ।

*उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहयोगी के रूप में ब्लड सेंट्रर से हरीशंकर गुप्ता (टेक्निकल सुपरवाइजर), सुनीता शाह (टेक्नीशियन) व राजकली रजक (अटेंडेंट), सेंट्रल ऑफिस से जयप्रकाश दुबे (कॉर्डिनेटर), अरविंद कुशवाहा (ऑफिस असिस्टेंट), डीडीआरसी से मुकुल किशोर ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया और टीम युवा टास्क फोर्स से सहयोगी के रूप में रक्तदाताओ को लाने पहुचाने की जिम्मेदारी मुर्तज़ा खान, फरदीन खान, अभिजीत दास व राजेश दुबे ने निभाई वही शिविर में रक्तदाताओ को सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अनुराग शर्मा, दीपक दुबे, विनीत शुक्ला, अनुज गुप्ता की भूमिका रही ।