जियावान पुलिस की बड़ी कार्यवाही ग्राम पंचायत ढोंगा से अवैध मुरुम का उत्खनन, परिवहन करते एक जेसीबी एक ट्रैक्टर जब्त

जियावान पुलिस की बड़ी कार्यवाही
ग्राम पंचायत ढोंगा से अवैध मुरुम का उत्खनन, परिवहन करते एक जेसीबी एक ट्रैक्टर जब्त

जेसीबी चालक मौके से फरार, ट्रैक्टर थाना में सुपुर्द , जेसीबी मशीन का फ्यूज निकाल कर भागा आफ़रेटर,

◆ मामला को शॉट आउट करने में जुटे हुए हैं दलाल।

◆ वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कारोबार काफी दिनों से रेत व मुरूम का ढोंगा से माफियाओं के गोरखा धंधे को अंजाम दे रहे हैं।

◆ जियावान पुलिस क्या कार्रवाई करेंगी इन सक्रिय माफियाओं पर?