मात्रृत्व सुख प्राप्त करने वाली बहनों को चना गुड़ भेंट किया गया
शक्तिनगर ;सोनभद्रद्ध । एनटीपीसी-सिंगरौली सीएसआर एवं कर्मचारियों की सामाजिक संस्था समर्पण के माध्यम से समीप स्थानीय ग्राम पंचायत में निवासरत उन 750 माताओं एवं बहनों को पौश्टिक आहार के रूप में गुड चना भेंट किया गया जो के जो मातृत्व प्राप्त करने वाली हैं, । महिलाओं के सम्मान और सुन्दर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वनिता समाज अध्यक्षा श्रीमती सुचित्रा चट्टोपाध्याय, उपाध्यक्षा श्रीमती श्रीलक्ष्मी की उपस्थिति में चना एवं गुड़ बतौर भेंट प्रदान किया गया।
श्रीमती चट्टोपाध्याय ने गर्भवती बहनों में चना-गुड़ को बैग भेंट कर उनका मनोबल बढया । गुड-चना भेंट में श्रीमती श्रीलक्ष्मी श्रीनिवास सहभागी बनी । इस कार्यक्रम में कर्मचारियों की संस्था समर्पण के पदाधिकारियों के विशेष आग्रह पर उपस्थित डा0 वर्तिका कुलश्रेष्ठ ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी महिला के लिए मात्रृत्व सुख सबसे बड़ा सुख होता है फिर भी यदि आप समय-समय पर चिकित्सालय में जाकर अपने स्वास्थ्य की जॅाच डाक्टर के बताये अनुसार दवा लेती रहेगी तो निश्चित रूप में आप अपने गर्भस्थ शिशु के साथ स्वस्थ्य रहेगी । गर्भावस्था में अपनी स्थिति के अनुसार अपने भोजन में सब्जी ,साग , फल के साथ चना गुड़ का प्रयोग आपके साथ आपके गर्भ में पल रहे बच्चें के विकास के लिए शक्ति प्रदान करेगा। इसी क्रम में डा0वर्तिका ने गर्भवती महिलाओं को सचेष्ट किया कि आप अपने आपको सक्रिय रखें अपने शक्ति के मुताविक घरेलू कार्यो को करें सुबह की सैर भी अच्छा व्यायाम है अपने शक्ति के अनुसार आप घूम भी सकती।
अपने सलाह अभिव्यक्ति के क्रम में वर्तिका जी ने कहा वर्तमान वक्त कोविड-19 से प्रभावित चल रहा है । गर्भवती महिलाओं को आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करना चाहिए । यदि आप किसी कारण से बिमार होती है या कोरोना प्रभावित होती है तो निश्चित है कि गर्भस्थ शिशु बिमार हो सकता है जो आपकी परेशानी बढ सकती है। इस नाते आपको अपने बच्चें के लिए कोरोना संक्रमण से भी बचाव करना आवश्यक है। बाहर की यात्रा करने भीड़भाड में जाने से अपने आपको दूर रखें । चिकित्सक की राय से दवा लेने की सलाह के साथ डा0 कुलश्रेष्ठ ने मातृत्व प्राप्त करने की बधाई तथा सभी के आरोग्य मय जीवन के प्रति शुभकामनायें रखी ।
विभागाध्यक्ष मानव संसाधन श्री वि.शिवा प्रसाद ने कहा कि माता स्वस्थ्य तो शिशु स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की संस्था समर्पण एवं सीएसआर अनुभाग के संयुक्त प्रयास से चना-गुड भेट किया जा रहा है । आप बहनों से अनुरोध है कि आप नियमित रूप से चना गुड का प्रयोग करें । चना और गुड में प्रोटिन और आयरन की बहुतायत होती है जो किसी गर्भवती के लिए आवश्यक है । इन्ही शब्दों के साथ विभागाध्यक्ष मानव संसाधन ने कोरोना से बचाव के उपायों को अपने का अनुरोध रखते हुए सभी के आरोग्य मय जीवन के प्रति शुभकामनायें रखी । कार्यक्रम में श्रमिक संगठन की ओर से श्री एस.के.सिंह जी, ग्राम प्रधान राजा परसवार श्री अविनाश कुमार क्षेत्र की महिलाओं के बीच कार्यरत कई आशा कर्मी उपस्थित रही । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आदेश कुमार पाण्डेय, प्रबंधक एवं संयोजन गौतम ंिसह भाटी प्रबंधक मानव संसाधन- द्वारा किया ।
आदेश कुमार पाण्डेय
प्रबंधक मा0 संसाधन-जन संपर्क