लंघाडोल पुलिस ने किया अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्यवाही ट्रेक्टर क्र. MP6642633 को किया जप्त
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अनिल सोनकर के मार्गदर्शन मे एंव अनुविभागिय अधिकारी की सतत निगरानी में थाना प्रभारी लंघाडोल उप निरी, उदय करिहार के द्वारा अभियान के तहत अवैध उत्खन्न पर कार्यवाही की गई।
दिनांक 08/06/2021 को थाना प्रभारी लंघाडोल को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बेनियाव नदी से एक ट्रेक्टर रेत लोड कर रहा है मुकबिर की सूचना पर थाना लंघाडोल से एक टीम को रवाना किया गया जैसे ही पुलिस गाडी ग्राम बुचरो पहुची तो एक ट्रेक्टर नीले कलर का दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही ट्रेक्टर की ट्राली को खड़ा कर दिया जिसके कारण रेत जमीन पर गिर गई और ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर मौके से भाग गया उक्त ट्रेक्टर को उकतादा हालत मे जप्त किया गया तथा ट्रेक्टर को थाना ला कर सुक्षार्थ खड़ा कराया गया। अज्ञात आरोपी का कृत्य धारा 379,414,201 भादवि का दण्डनीय पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध
क्र 149/21 धारा 379,414,201 भादवि कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लंघाडोल उदय करिहार, सउनि सूर्यपाल सिंह, आर 15 पुष्पराज सिंह, आर 505 फतेबहादुर सिंह, आर 304 दिलेन्द्र यादव, आर. 52 संत कुमार प्रजापति, आर 560 आकाश डोगरे की अहम भूमिका रही।