भैसा गुरुद्वारे पहुंचकर विधायक लारिया जी ने देखी लंगर व्यवस्था
सागर.आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैसा मे स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक मा.प्रदीप लारिया जी ने सिंख समाज एवं सिंधी समाज द्वारा कोरोना मरीजों को चलाए जा रहे निशुल्क लंगर भोजन शाला की व्यवस्था जानी और लंगर समिति के सदस्य चंद्रभान बुधवानी अमरजीत सिंह आलुवालिया का आभार व्यक्त किया और कहा की कोरोना काल मे जिस तरह सिंख समाज एवं सिंधी समाज भाईयों ने कोविड सेंटर होमक्वांटीन एवं गरीब लोगों को लंगर के माध्यम से भोजन कराया है एक मानवीय कार्य है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी विवेक सक्सेना रिंकू सरदार उपस्थित रहे