गुड़ से बनी खीर खाकर व्रतियों ने शुरू किया 36 घंटो का निर्जला व्रत

गुड़ से बनी खीर खाकर व्रतियों ने शुरू किया 36 घंटो का निर्जला व्रत

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर चारो तरफ उल्लास दिखाई देने लगा है। रविवार को छठ व्रतियों ने खरना का व्रत रखा। खरना में दिन भर व्रत के बाद व्रती महिलाएं रात को पूजा के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरूआत कर दिया। पूरे दिन निर्जला व्रत रहते हुए शाम को घाट पर पहुंचकर स्नान कर वेदियों की पूजा की। इसके अलावा पर्व लेकर छठ घाटों पर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाएं अर्घ्य देंगी।

गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय से घर को पवित्र कर व्रती महिलाओं ने खरना की तैयारी की, सुबह व्रती स्नान ध्यान करके पूरे दिन का व्रत रखा। भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद भी पूरे आस्था व मनोभाव के साथ बनाया। शाम को पूजा के लिए गुड़ से बनी खीर बनाई गई। गुड़ से बने खीर को खाकर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया। उधर पूरे दिन विभिन्न संगठनों के लोगों ने निगमकर्मियों व पार्षदों के मिलकर छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ ही व्यवस्थाओं में लगे रहे।