लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू घाटों की सफाई का काम लगभग पूरा
सूर्यदेव की उपासना से जुड़ा लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाए से शुरू हो गया, जो अगले चार दिनों तक चलेगा। रविवार को खरना और सोमवार की शाम सूर्य भगवान को पहला सायंकालीन अर्घ्य और मंगलवार की सुबह प्रात:कालीन अर्घ्य प्रदान कर यह महापर्व पूरा हो जाएगा।
छठ पूजा के मद्देनजर मोरवा छठ घाटों की सफाई का कार्य अंतिम चरण में है। मढौली घाट समेत रेलवे स्टेशन के तालाब की सफाई का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। शनिवार को छठ पूजा के मद्देनजर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने नगरीय क्षेत्र के 13 चिन्हित घाटों का दौरा कर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मढौली घाट पहुँची आयुक्त से वार्ड 8 पार्षद पति आशीष गुप्ता व वार्ड 4 पार्षद परमेश्वर पटेल ने मुलाकात कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए घाटों को बढ़ाने और स्टेप सीढ़ियों कर निर्माण करने की बात रखी। इस दौरान वहां बिहारी छठ सेवा समिति के अध्यक्ष फूलचंद शाह की उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पार्षद पति आशीष गुप्ता, पार्षद परमेश्वर पटेल एवं पार्षद शेखर सिंह नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मढौली स्थित छठ घाट में कई दिनों से डटकर घाटों की सफाई, जल भराई समेत रंग रोवन का कार्य करने में जुटे हैं। इसके अतरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था छठ समिति के द्वारा कराई जा रही है। वहीं स्ट्रीट लाइटों को व्यवस्थित करने के लिए निगम अमला भी पूरी तरह से जुटा है। वही छठ पर्व के मध्य नजर निगम आयुक्त के निर्देश पर घाटों में रोशनी समेत बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके अलावा निगम कर्मचारी की तनाती कर निगरानी के निर्देश भी निगम आयुक्त सविता प्रधान ने दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो सके।