बाल विवाह पर अब रहेगी चौकस नजर: टीकमगढ़ में शुरू हुआ स्पेशल कंट्रोल रूम अभियान

बाल विवाह पर अब रहेगी चौकस नजर: टीकमगढ़ में शुरू हुआ स्पेशल कंट्रोल रूम अभियान

देवउठनी ग्यारस के अवसर पर प्रशासन हुआ अलर्ट; शिकायत मिलते ही तुरंत पहुंचेगी टीम, हर बालक-बालिका के सुरक्षित भविष्य का संकल्प।

 

टीकमगढ़! देवउठनी ग्यारस और आगामी विवाह सीजन में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास उदल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

यह कंट्रोल रूम चाइल्ड लाइन संस्था, पॉलीटेक्निक कॉलेज, ढोका रोड, टीकमगढ़ में संचालित होगा, जहाँ से जिलेभर में होने वाले संभावित बाल विवाह पर निगरानी रखी जाएगी। इस कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है
सुश्री रानी अहिरवार, संरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनसे मोबाइल नंबर 8319590985 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके साथ सत्यम अरजरिया, परामर्शदाता मो. 9713236883 और नीलेश साहू, आउटरीच कार्यकर्ता मो. 9644090357 सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि देवउठनी ग्यारस 1-2 नवम्बर 2025 सहित अन्य अवसरों पर भी बाल विवाह की आशंका वाले स्थलों पर सघन निगरानी रखी जाएगी।

कलेक्टर के निर्देशानुसार, जिले में कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी बाल विवाह की जानकारी मिले तो वे तुरंत दूरभाष क्रमांक 07683-242960, डायल 100, या चाइल्ड लाइन 1098 पर संपर्क करें।

प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि
बाल विवाह केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि बच्चे के भविष्य से खिलवाड़ है। इस कुप्रथा को समाप्त करने में समाज की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है।

यह कंट्रोल रूम जिले में बाल संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है, जो जागरूकता और त्वरित कार्रवाई दोनों मोर्चों पर सक्रिय रहेगा।