राज्यमंत्री श्री पटेल पहॅुचे तिरमुड़ा, ग्रामीणो से हुए रूबरू, चौपाल मे बैठकर की चर्चा, सुनी समस्याएं, अधिकारियो को दिए त्वरित निराकरण निर्देश

राज्यमंत्री श्री पटेल पहॅुचे तिरमुड़ा, ग्रामीणो से हुए रूबरू, चौपाल मे बैठकर की चर्चा, सुनी समस्याएं, अधिकारियो को दिए त्वरित निराकरण निर्देश

 

दमोह – प्रदेश के पशुपालन डेयरी विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ग्राम तिरमुडा पहुंचे वहां चौपाल पर बैठकर ग्रामीणों ने बिजली संबंधित समस्याएं बतलाए तत्पश्चात राज्य मंत्री श्री पटेल ने ग्राम वासियों से कहा कि आपकी समस्या का निराकरण कराया जायेगा। बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा है, वे लोग आज ही गॉव में आयेंगे और समस्या का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल आज ग्राम तिरमुड़ा में चौपाल में बैठकर ग्रामवासियों से चर्चा की उनकी बाते व समस्याएं सुनी और मौजूद अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्री पटेल नें इस अवसर पर पेयजल संबंधी चर्चा करते हुए कहा ग्राम में पेयजल आपूर्ती हेतु पाइप लाइन डाली जायेंगी और एजेंसी द्वारा रोड रिस्ट्रोरेशन कार्य भी किया जायेगा। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत बटियागढ़ ए.के सिंह, तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।