मध्यान्ह समूह चलाना है और संक्रमण भी रोकना है, टीका जरूर लगवाएँ: बीआरसी श्री द्विवेदी

मध्यान्ह समूह चलाना है और संक्रमण भी रोकना है, टीका जरूर लगवाएँ: बीआरसी श्री द्विवेदी

जनपद पंचायत देवसर मंगल भवन में हुई बैठक,शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए महिला स्व सहायता समूहों किया जागरूक

देवसर 4 मई। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण कराने के लिए स्व सहायता समूह की शुक्रवार को विकास कुमार सिंह देवसर एसडीएम के नेतृत्व में मंगलभवन देवसर में बैठक खंड प्रशासन द्वारा आयोजित की गई।
गौरतलब है कि जहां आजीविका समूह की दीदियों के साथ एवं महिला स्व सहायता समूहों के पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों की बैठक ली गई। बैठक में एसडीएम के नेतृत्व में बीआरसी केके द्विवेदी ने कहा कि सभी महिला स्व.सहायता समूह की महिला अध्यक्ष ,सचिव, एवं सदस्य,अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीनेशन कराएं। स्वयं टीका लगाने के पश्चात् अपने घर परिवार, मोहल्ले तथा गांव में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के सकारात्मक पक्षों की जानकारी दें।
ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का कारगर उपाय है। हम सभी को स्वयं वैक्सीन लगाने के बाद दूसरों को भी प्रेरित करना होगा। कलेक्टर ने मवई, घुघरी, मोहगांव सहित अन्य स्थानों की आजीविका समूह की महिलाओं से चर्चा की तथा उनके गांव में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

बीआरसी श्री द्विवेदी ने कहा कि आजीविका समूह, एवं मध्यान्ह समूह की महिलाएं अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य अपने क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाएं। जिन लोगों ने कोविड का प्रथम टीका लगवाया है उन्हें दूसरा डोज लगाने के लिए केन्द्र तक लेकर जाएं। और सभी सभी समूह की पदाधिकारी जन शिक्षा केंद्र हाई सेकेंडरी कन्या बालक हर सेकेंडरी खरोरा के अंतर्गत मध्यान भोजन संचालित करने वाले समस्त स्व सहायता समूह अध्यक्ष सचिव सदस्य गण बालक हायर सेकेंडरी खडौरा में उपस्थित हो और इसी प्रकार 18+ वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 वर्ष के ऊपर आयु वालों व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। स्वयं टीका लगाने के पश्चात् अपने परिवार, मोहल्ले तथा गांव में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के सकारात्मक पक्षों की जानकारी दें।
बैठक में मुख्य रूप से बीआरसी केके द्विवेदी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी रामजी माझी, ग्राम पंचायत नौढिया सचिव समुद्र मिश्रा, जन शिक्षक वीरेंद्र सोनी ,परशुराम सिंह एवं महिला स्व सहायता समूह के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।