सिंगरौली पुलिस जुड़ा हड़ताल खत्म कराने के लिए माता-पिता को कर रहा परेशान, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष हरीश पाठक ने लगाया आरोप
एंकर-सिंगरौली मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर लगातार हड़ताल कर रहे हैं.. ऐसे में मध्य प्रदेश भोपाल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पाठक ने सिंगरौली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं हरीश ने आरोप लगाते हुए कहा कि हड़ताल खत्म करने के लिए सिंगरौली पुलिस उनके माता-पिता पर दबाव बना रही है. और उन्हें परेशान कर रही है.
दरअसल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के हरीश पाठक अध्यक्ष हैं जो जूनियर डॉक्टरों के साथ अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जो सिंगरौली जिले के जयंत चौकी स्थित एनपीसीसी कॉलोनी के निवासी हैं उनके माता-पिता सिंगरौली जिले की इसी कॉलोनी में रहते हैं ऐसे में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष हरीश पाठक ने सिंगरौली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पिता को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है उन्होंने वीडियो जारी कर बताया है कि रात 10:00 बजे उनके निवास स्थान पर पुलिस गई थी और उनके माता-पिता से पूछताछ कर उन पर दबाव बना रही थी।
हालांकि पूरे मामले को लेकर सिंगरौली सीएसपी देवेश पाठक का कहना है कि भोपाल से उन्हें विभाग द्वारा सूचना मिली थी कि भोपाल में चश्पा लगा हुआ है.जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा उनके घर पर जाकर पता लगाया गया था कि जूनियर डाक्टर हरीश पाठक ड्यूटी पर जा रहे हैं या नहीं। पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार का प्रताड़ित नहीं किया गया है सिर्फ उनसे उनके बेटे के बारे में पूछताछ कर उन्हें अस्पताल में ड्यूटी देने की बात कही गई है।
बाइट= देवेश पाठक, सीएसपी