डॉक्टरों की लापरवाही से हुई 2 वर्षीय बालिका की मौत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने की शोक संवेदनाऐं व्यक्त
सीहोर। विगत दिनों जिला मुख्यालय से 10 किमी. दूरी पर बरखेड़ी गांव में अवैध रूप से संचालित हास्पिटल पिछले 10 माह से धड़ल्ले से चल रहा था, इस अनदेखी का परिणाम यह हुआ कि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे दो वर्षीय दिक्षा कुशवाह की मौत हो गई। दु:ख की बात तो यह है कि पीडि़त परिवार की कोई सुनने को तैयार नही है और अस्पताल अभी भी संचालित है। जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को उक्त अस्पताल में अनियमित्ताऐं पाये जाने पर उक्त अस्पताल को बंद किये जाने के आदेश जारी किये थे, जिसका परिणाम यह हुआ कि पिपलिया निवासी कन्हैया कुशवाहा की 2 वर्षीय पुत्री का गलत इंजेक्शन के कारण मौत हो गई, जिस पर सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती एवं पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल पीडि़त परिवार से मिलकर संयुक्त रूप से दु:खी परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि पीडि़त परिवार की वेदना है कि उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ना ही अभी पीडि़त परिवार को सरकार की तरफ किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद भी नही की गई है और नाही कथित डॉक्टर पर अभी एफआईआर दर्ज तक नही हुई है और ना ही उक्त विवादित अस्पताल को बंद कराये जाने की कार्यवाही हुई है। प्रशासन मांग की जाती है कि पीडि़त परिवार को तत्काल उचित आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जावे एवं लापरवाह डॉक्टर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाये।