थाना अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही अमहिया पुलिस ने अवैध सट्टा पर्ची काटने वाले आरोपियों को पकड़ा

थाना अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही अमहिया पुलिस ने अवैध सट्टा पर्ची काटने वाले आरोपियों को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शैलेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अवैध सट्टा पर्ची काटने वाले आरोपियों को पकड़ा ।
घटना का विवरणः- दिनांक 09.10.25 को प्रआर शबाना बेगम को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बड़ी दरगाह के बगल में आशू अंसारी के घर में फर्स्ट फ्लोर में एक कमरे में आशू अंसारी के साथ कुछ लोग अवैध सट्टा पर्ची काट रहे हैं मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ रेड़ कार्यवाही की जाकर बड़ी दरगाह के बगल में आशू अंसारी के घर के फर्स्ट फ्लोर में एक कमरे के अंदर बैठे आरोपियों (1) आशू अंसारी पिता ख्वाजुद्दीन अंसारी उम्र 29 वर्ष निवासी करहिया नंबर 1 शांति विहार कालोनी के बगल में रीवा थाना चोरहटा हाल बड़ी दरगाह के बगल में अमहिया जिला रीवा (2) विकास गुप्ता पिता सुरेश प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी जिउला ग्राम पंचायत के पीछे थाना समान जिला रीवा (3) राहुल नामदेव पिता संतोष नामदेव उम्र 26 वर्ष निवासी जैतवारा स्टेशन रोड़ थाना जैतवारा जिला सतना हाल खुटेही में पीके मिश्रा के मकान में किराये का कमरा थाना अमहिया जिला रीवा (4) सलामुद्दीन मंसूरी पिता सुल्तान मंसूरी उम्र 51 वर्ष निवासी अमहिया संतोष किराना स्टोर के पास थाना अमहिया जिला रीवा (5) रामगरीब सोंधिया पिता रामलाल सोंधिया उम्र 35 वर्ष निवासी पंचूलाल प्रजापति के घर के पास किराये का कमरा पी.टी.एस. चौराहा के पास द्वारिका नगर रीवा थाना अमहिया जिला रीवा को पकड़ा जाकर आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्चियां एवं कुल नगदी 4770 रुपये , पेन व डायरियोँ को जप्त किया जाकर धारा 4ए पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
जप्त सामग्री- 4770 रुपये नकद
महत्वपूर्ण भूमिकाः-
उनि शिवा अग्रवाल, प्र आर शबाना बेगम, आर. कौशलेंद्र सिंह, आर. विकाश तिवारी, आर. विवेक सिंह , म.आर. श्रद्धा सिंह, म.आर. साधना शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही