मौसी के यहां जा रही 2 नाबालिकों से दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार बरगवां थाना क्षेत्र की घटना
बीती रात बरगवां थाना क्षेत्र के झुरई से अपने रिश्तेदार के संग जा रही दो नाबालिक बालिकाओं के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर उनसे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा राहगीर पीडिता उम्र 16 वर्ष व 17 वर्ष, एवं उनके रिस्तेदार के साथ मारपीट कर मोबाइल छीना गया है एवं बालिकाओं को जान से मारने की धमकी देकर उनके साथ बलात्कार किया गया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बरगवां के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अति. पु. अ. अभिषेक रंजन व गौरव पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी को सूचना से अवगत कराकर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल मौके पर बरगवां पुलिस पहुंची जहां पर काफी भीड़ इकट्ठा थी। दोनों बालिका बेहोशी हालत में मिली, जिन्हें तत्काल 112 डायल के माध्यम से जिला अस्पताल बैढ़न पहुंचाया गया।
जिसके बाद महिला अधिकारी निरी. आराधना सिंह परिहार द्वारा दोनों बालिकाओं से पृथक पूछताछ की गई। जिसमें बालिका के द्वारा अपने जीजा के भाई के साथ अपनी मौसी के घर जाते वक्त हिण्डालको बाउंड्री वाल के पास ओडगडी जंगल में अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा एचएफ डीलक्स मो.सा. से आकर रिस्तेदारों के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करना एवं दोनों बालिकाओं के साथ जान से मारने की धमकी देकर बलात्संग करने एवं तीनों आरोपियों के द्वारा मोबाईल छीन कर भागने की बात बताई गई, प्राप्त सूचना के पश्यात पीडिता को प्रारम्भिक ईलाज जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढन से कराया गया एवं प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की तलास पतासाजी की गई, जो पीडित बालिकाओं के बताये अनुसार हुलिया के मुताबिक घटना स्थल व ओडगडी के लोगों से तस्दीक एवं सायबर के तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलास किया गया जो तीनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा में लिये गयें हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है, आये साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय योगदान
निरी मो. समीर, निरी. आराधना सिंह परिहार, उनि इन्द्रलाल माझी, प्रआर फूल सिंह बैस, संजय यादव, आरक्षक अरविन्द यादव, औरिस गुर्जर, प्रशांत सिंह बघेल व महिला आर. कीर्ति कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।