शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैला के प्रभारी प्राचार्य डी.पी सिंह का विदाई समारोह संपन्न

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैला के प्रभारी प्राचार्य डी.पी सिंह का विदाई समारोह संपन्न

सिंगरौली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैला के प्रभारी प्राचार्य डीपी सिंह के विदाई समारोह का किया गया आयोजन बताया जाता है की डीपी सिंह शिक्षा के क्षेत्र में 44 वर्ष अपनी सेवा दिए उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा किसी भी कार्य को करने में बहुत लगन एवं जिम्मेदारी पूर्वक और उसे अपना कर्म मानकर पूरा करते थे पूरे कार्यकाल में समय पर विद्यालय में उपस्थित होना एवं पठन-पाठन पर उनका विशेष योगदान रहता था डीपी सिंह ने कहा कि हम शिक्षा विभाग से सेवा निवृत जरूर हुए हैं लेकिन शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में मेरा जीवन समर्पित रहेगा वहां पर उपस्थित लोगों ने कहा कि हमारे बीच से एक कर्तव्य निष्ठ शिक्षक आज सेवानिवृत हो रहे हैं जिनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी विदाई समारोह में उपस्थित हीरालाल तिवारी ,श्रवण सिंह बैस एडवोकेट,अरविंद कुष्माकर ,शीतला प्रसाद बैस,लाल बहादुर बैस ,दिवाकर पांडेय, प्रेमदत्त बैस ,आत्माराम बैस , हरिनारायण बैस एडवोकेट, मुंशीलाल यादव एडवोकेट,अनिल बैस, ठाकुर प्रसाद तिवारी, रत्नाकर पटेल, राजेश गुप्ता,राधेश्याम बैस एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं गणमान्य नागरिक छात्र /छात्राएं उपस्थित रह कर विदाई समारोह को यादगार बनाया