जुड़वा बच्चों को जन्म देते ही दुनिया से चल बसी जन्मदात्री मां

जुड़वा बच्चों को जन्म देते ही दुनिया से चल बसी जन्मदात्री मां

सिंगरौली जिले के चितरंगी निवासी ग्राम पंचायत बरहट के वरिष्ठ समाजसेवी वर्तमान उपसरपंच शिवशंकर द्विवेदी के बड़े पुत्र कमलेश्वर
द्विवेदी उर्फ (बबलू) की धर्मपत्नी का दिनांक 21.05.2021 को प्रसव के दौरान आकास्मिक निधन होजाने से परिवार में दुखः का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी में जुड़वा बच्चों को जन्म देने वली जन्मदात्री रानी द्विवेदी को प्रसवपीड़ा होने पर PHC स्वास्थ्य केंद्र कोरसर में भर्ती कराया गया जहां 1 बेटा एवं 1बेटी को जन्म देते ही अचेतअवस्था में बेहोस हो गई जहां से तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया चिकित्सीय सुविधानुसार परिजनों ने नजदीकी सीधी जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए तो रानी द्विवेदी नें रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जिससे वरिष्ठ समाजसेवी ग्राम पंचायत उप सरपंच शिवसंकर दिवेदी के बड़े पुत्र कमलेश्वर दिवेदी उर्फ (बबलू) की धर्म पत्नी रानी का 5 वर्ष का मासूम बेटा के साथ दो नवजात शिशुओं के अनाथ छोड़ असमय चले जाने से अबोध मासूमों का विलख विलख कर रोने से उनका बुरा हाल हो गया है तो परिजनों के घर के दुखः का पहाड़ टूट गया तो वहीं पूरे गांव में गम का सन्नाटा पसरा हुआ है।