गोरबी पुलिस द्वारा सख्ती से कराया जा रहा है जनता कर्फ्यू का पालन

गोरबी पुलिस द्वारा सख्ती से कराया जा रहा है जनता कर्फ्यू का पालन

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रदेश एवं जिला सिंगरौली में कोरोना वाइरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के उद्देश्य से शासन प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी किए जा रहे निर्देशों का आम जनता द्वारा पालन कराए जाने हेतु मुख्यमंत्री मंत्री महोदय मध्य प्रदेश की मंशा के अनुसार *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली* बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के पालन में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार* द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ लगातार दिन प्रतिदिन पुलिस चौकी क्षेत्र गोरबी के *एनसीएल कालोनी, कस्बा गोरबी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सघन भ्रमण* कर आम जनता को अपने घर में ही रहने की एवं अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क लगा कर सुरक्षित ढंग से घर से बाहर निकलने की समझाइश दी जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एनसीएल कालोनी एवं कस्बा गोरबी क्षेत्र में बिना किसी आवश्यक कार्य के घूम रहे दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को रोककर घर में ही रहने की समझाइश दी जा रही है तथा उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार के साथ एएसआई सतीश दीक्षित, सुरेश सिंह, रामायण द्विवेदी, मोहनलाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, राजमणि सिंह, जीवन लाल, सुरजन सिंह आरक्षक त्रिवेणी तिवारी, प्रतीक कुमार, प्रकाश सिंह, मोहम्मद कौशर, विष्णु रावत, बबलू वास्केल के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।