हाल के वर्षों में भारत में बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है : आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24
रणनीतिक योजना और सार्वजनिक निवेश में तेजी से सड़क नेटवर्क प्रणाली का लचीला और कुशल अवसंरचना में उन्नयन हुआ
औसत राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की गति में वित्त वर्ष 2014 में 11.7 किलोमीटर प्रतिदिन से वित्त वर्ष 2024 में 34 किलोमीटर प्रतिदिन हुआ
पिछले पांच वर्षों में रेलवे का पूंजीगत व्यय 77 प्रतिशत बढ़ा
रेलवे ने वित्तवर्ष 2024 में इंजन और डिब्बों का अब तक का सबसे अधिक निर्माण किया
केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में ‘आर्थिक समीक्षा 2023-24’ पेश करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि के परिणाम स्वरूप भारत में स्वच्छता और जलापूर्ति सहित भौतिक और डिजिटल संपर्क तथा सामाजिक अवसंरचना में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई, जिससे लोगों के गुणवत्तापूर्ण जीवन में सुधार हुआ। सर्वेक्षण के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से महामारी के कारण धीमी अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ, जिससे भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचा सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय में बृद्धि हुई। वित्तवर्ष 2020 की तुलना में 2024 में सरकार के पूंजीगत व्यय में लगभग तीन गुणा की वृद्धि सामने आई है। इसका सर्वाधिक फायदा सड़क और रेलवे जैसी बुनियादी सुविधाओं में हुआ है।