सुहिरा पटवारी राजेश नामदेव को हटाने कलेक्टर सेे शिकायत
कलेक्टर से कहा पीएम किसान के नाम पर लिया पैसा वापस दिलाएं
जिले भर में राजस्व में जमकर भर्रेशाही चल रही है। पटवारी सीमांकन बटनवारा तरमीम के नाम पर कास्तकारों से जमकर बेजा वसूली कर रहे हैं। ऐसा ही मामला कलेक्टर के जनसुनवाई में आज दिन मंगलवार को पहुंचा। जहां सुहिरा पटवारी राजेश नामदेव ने पीड़ित से सीमाकंन के नाम पर पैसा लिया। पीड़ित ने कलेक्टर से फरियाद करते हुये पैसा दिलाए जाने की मांग की है।
सुहिरा निवासी देवी दयाल शाह तहसील माड़ा ने बताया कि मैं विकलांग हॅू। मेरे दो पुत्र हैं। अभिषेक व नितेश शाह इनके नाम पर सुहिरा में आराजी नम्बर 700/2, 864 के भूमि स्वामी हैं। पीएम किसान योजना के नाम पर पटवारी के द्वारा 10 हजार रूपये लिया गया है। 10 माह पहले पटवारी द्वारा आज दिवस तक काम नही किया। पैसा मागने पर पटवारी द्वारा बोला जाता है कि ज्यादा इधर-उधर करोगे तो तुम्हारी जमीन किसी दूसरे के नाम पर कर दूंगा। इसी बात को लेकर जब पीड़ित जमीन का सीमाकंन कराने के लिए पटवारी के यहां आवेदन किया तो पटवारी के द्वारा जमीन का सीमाकंन नही किया जा रहा है। यह कोई पहला मामला नही है। जिले भर में इसी तरह का खेल खेला जा रहा है। पटवारियों के तानाशाही से किसान कास्तकार परेशान हाल रहते हैं। जब तक उनके मनमुताबिक पैसा नही मिल जाता तब तक उनकी कलम नही चलती है। इसके बावजूद ऐसे पटवारियों पर लगाम कसने में प्रशासनिक अधिकारी क्यो नही दिलचस्पी दिखाते हैं। यह बात हजम नही होती। कार्रवाई न होने के वजह से इनके हौसले बुलन्द बने रहते हैं। पीड़ित ने कलेक्टर से फरियाद करते हुये पैसा दिलाए जाने की मांग की है।
सुहिरा पटवारी राजेश नामदेव को हटाने कलेक्टर सेे शिकायत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com