सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को मायाराम महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सिंगरौली जिले के आध्यात्मिक क्षेत्र के रमेश मिश्रा शास्त्री , राम सुधीर मिश्रा शिक्षाविद श्री टी सिंह पूर्व प्राचार्य, आर.बी.सिंह प्राचार्य आदर्श गंगा विद्यालय, हीरामणि शर्मा वरिष्ठ अध्यापक एवं वालीबाल प्रशिक्षक पंचम सिंह , का महाविद्यालय परिवार द्वारा वंदन पूजा अर्चन कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। समस्त अतिथिगणों का सम्मान महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बद्री नारायण बैस के मार्गदर्शन में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में जिलें की वालीबॉल की छात्राओं की भी सहभागिता रही। महाविद्यालय द्वारा वालीबाल टीम में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दो छात्राओं को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्वतजनों, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com