सिंगरौली परिक्षत्र में एनसीएल की सीएसआर पहल के तहत चलेंगी 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
माननीय लोकसभा सांसद (सीधी) डॉ. राजेश मिश्रा ने मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का किया लोकार्पण‘आपका अस्पताल सीधे आपके द्वार’ को समर्पित, एनसीएल ने शुरू की मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की सेवाएंशनिवार को एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत में माननीय लोकसभा सांसद (सीधी) डॉ. राजेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का लोकार्पण किया गया। एनसीएल की सीएसआर के तहत की गई इस पहल से सिंगरौली परिक्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान श्री राम निवास शाह माननीय विधायक-सिंगरौली, श्री विश्वामित्र पाठक माननीय विधायक सिहावल, श्री चन्द्रशेखर शुक्ला-कलेक्टर सिंगरौली, सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम, श्रीमती निवेदिता गुप्ता-पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, श्री सृजन वर्मा एसडीएम सिंगरौली, निदेशक (कार्मिक), एनसीएल श्री मनीष कुमार, श्री लक्ष्मा रेड्डी कोयला प्रभारी बीएमएस, श्री देवेश पांडेय नगर निगम अध्यक्ष, कंपनी जेसीसी सदस्य श्री अजय कुमार श्री, अशोक कुमार पांडेय अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति व एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे।