श्री राम बैस ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की कठिन परीक्षा में पास होकर बने गांव के पहले CA
चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में वर्षों के कठिन संघर्ष, अडिग धैर्य और परिश्रम की कहानी बयान करता है।
इस उपलब्धि को हासिल करने वाला अनगिनत चुनौतियों से लड़ता है, जैसे – 3 स्तर की कठिनतम परीक्षाएं, 3 साल की अनिवार्य व्यवहारिक ट्रेनिंग, पारिवारिक और सामाजिक दबाव, इत्यादि। इन परिस्थितियों में बहुतों की हिम्मत छूट जाती है और वे अभ्यर्थी रास्ता बदल लेते हैं, लेकिन जो डटे रह जाते हैं ख्याति उन्हीं के हिस्से आती है। 11 जुलाई को आए परिणाम में हर बार की तरह पास होने का प्रतिशत बहुत कम रहा। श्री राम बैस ने हाल ही में चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षा में सफलता हासिल कर एक नई मिसाल पेश की है। उनके इस प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
उनके पिता, श्री जगदीश प्रसाद बैस, एक किसान जो की कसर गांव के निवासी हैं, जिन्होंने अपने बेटे के सपनों को साकार करने में हर संभव समर्थन और प्रेरणा प्रदान की। उनकी मेहनत और बलिदान ने श्री राम को इस सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।