रामपुर बाघेलान पुलिस की चोरों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में चोरियों के विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में, ग्राम पगरा में अम्बुज पाण्डे की सूचना पर दिनांक 15.07.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना विक्रम सिंह एव उपअ. मुख्या. सतना वीरेद्र बहादर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह द्वारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी के हमराह टीम गठित कर चोरों के विरूध्द कार्यवाही की गई। फरियादी अम्बुज पाण्डे निवासी ग्राम पगरा थाना रामपुर बाघेलान की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 531/24 धारा 331(4), 305(ए) BNS एवं फरियादी ऋसीकेस साकेत निवासी ग्राम रुहिया थाना रामपुर बाघेलान की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 530/24 धारा 303 (2) BNS कायम कर आरोपी दीपक उर्फ ठोकिया पटेल पिता रमाशंकर पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पगरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना एवं रवी दुवेदी पिता यादवेन्द्र दुवेदी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खुटहा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना को दिनाँक 15.07.24 को गिरफ्तार कर आरोपियों के अधिपत्य से 1 अदद् काले कलर की आटो क्रमाक MP17ZE2420 कीमती लगभग 3,00,000 /- रुपये, एक बोरी गेहू कीमती 2000/- रुपये एवं एक लाल कलर का बैग जिसमें फरियादी के कागजात पर्स कीमती 500/- रू कुल कीमत 3,20,500/- रुपये की जब्त कर