ब्लास्टिंग से हुई छतिपूर्ति राशि के लिए लोगों ने दिया आवेदन
न्यू मार्केट से रैली निकालकर पहुंचे मोरवा थाना व एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के बैनर तले ब्लास्टिंग से घरों में हुए नुकसान की छतिपूर्ति राशि के लिए करीब दो दर्जन लोगों ने मोरवा थाना एवं एनसीएल मुख्यालय में आवेदन दिया है। बीते रविवार न्यू मार्केट स्थित हनुमान मन्दिर का छज्जा गिरने को लेकर आक्रोशित लोगों ने मंदिर से लेकर आवासीय परिसर में ब्लस्टिंग से अपने घरों के बोरवेल, सेफ्टी टैंक, छत का छज्जा गिरने एवं दीवारों में आई दरार को मुद्दा बनाकर करीब दो दर्जन लोग हनुमान मन्दिर के पास एकत्रित होकर रैली के माध्यम से मोरवा थाना पहुंचे, जहां पर आवेदन देने के बाद सभी लोग एनसीएल मुख्यालय पहुंचकर छतिपूर्ति के भरे हुए फार्मेंट को भरकर मुख्यालय में दिया। बताया गया है कि एनसीएल की खदानें आवासीय परिसर के एकदम नजदीक आने से लोगों में जानमाल के नुकसान का भय बना हुआ है। इस मौके पर मुख्य रूप सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के अध्यक्ष सत्तीश उप्पल, राजेश सिंह, शेखर सिंह, मुन्ना अग्रहरी, आलोक यादव, गोपालजी श्रीवास्तव, चंदन सिंह सहित करीब दो दर्जन लोग उपस्थित रहे।