---Advertisement---

बारिश के कारण जल भराव को रोकने हेतु कोचिंग सेंटर, मॉल, होटल, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थानो / भवनो की गई चेकिंग

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बारिश के कारण जल भराव को रोकने हेतु कोचिंग सेंटर, मॉल, होटल, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थानो / भवनो की गई चेकिंग

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेंसमेंट में चल रही लाईब्रेरी में पानी भरने से तीन छात्रों की डूबने से मृत्यू हो जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा ऐहतियातन कदम उठाया गया

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने अपने थाना क्षेत्रो में संचालित ऐसे कोचिंग सेंटर, मॉल, होटल, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थानो / भवनो जहां बारिश के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो सकती है, की चेकिंग राजस्व विभाग व नगर निगम के अधिकारियो के साथ समन्वय कर चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही कि जाये।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में समस्त थाना व चौकी क्षेत्रो में संचालित कोचिंग सेंटर, मॉल, होटल, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थानो / भवनो जहां बारिश के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो सकती है, की चेकिंग राजस्व विभाग व नगर निगम के अधिकारीयो साथ समन्वय कर चेकिंग की कार्यवाही की गई एवं संचालित संस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

।। इसी क्रम में आज दिनांक 30-07-2024 को कि गई कार्यवाही का विवरण।।

कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला सिंगरौली, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एस.डी.एम श्री सृजन कुमार वर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री आर.पी शर्मा, तहसीलदार श्री रमेश कोल थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती अर्चना दिवेदी, उप निरीक्षक श्री रामजी शर्मा थाना बैढ़न,राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम की उपस्थिति में थाना विन्ध्यनगर एवं थाना बैढ़न में संचालित सभी कोचिंग संस्थान का बरीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमें श्री साँई प्राइवेट आई.टी.आई. कॉलेज, बैढ़न, अभिनव लाईब्रेरी, विन्ध्यनगर, राजस्थानी मिष्ठान भंडार, बैढ़न को सील/बंद किया गया एवं अन्य संचालित प्रतिष्ठानों का बरीकी से निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा से संबंधित सभी मानको को ध्यान में रखते हुए बेस मेंट में संचालित पाए जाने पर एवं सुरक्षा के मापदण्डो के अनुरुप न होने पर सील बंद किया गया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment