---Advertisement---

बाईपास सड़क के पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अनदेखी का आरोप

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बाईपास सड़क के पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अनदेखी का आरोप
पॉच साल में नही बन पाई सड़क, पुलिया निर्माण में 8 एमएम सरिया का इस्तेमाल करने का आरोप, सरिया कंपनी भी इधर-उधर की
 सरईबाईपास सड़क मार्ग के कार्य में ग्रहण लगा हुआ है। पॉच साल में करीब 17 किलोमीटर दूरी की सड़क न बन पाने पर इसका सीधा असर सरई के कारोबारियों पर पड़ रहा है। वही सड़क निर्माणकार्य की गुणवत्ता को लेकर नगर के कई व्यापारियों ने क्रियान्वयन एजेंसी एवं संविदाकार तथा प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।
सरई बाईपास सड़क मार्ग कार्यपूर्ण न होने पर जहां शासन-प्रशासन को नगरवासी घेर रहे हैं। वही पुल-पुलिया के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुये कहा है कि निर्माणाधीन बाईपास मार्ग में बड़ी पुल बन रही है। जहां 8 एमएम का सरिया का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी जांच कराये जाने की मांग जोर दिया गया है। व्यापारियों ने आगे कहा है कि सड़क कार्य करीब 5 साल में भी पूर्ण क्यों नही हो पाई। इस पर भी सवाल दागे जा रहे हैं। लोगबाग जनप्रतिनिधियों एवं लोक निर्माण विभाग से सवाल पूछ रहे है कि जब 16.80 किमी की सड़क बनाने में तकरीबन 5 साल का समय लगा दिया। आखिरकार इसमें दोषी कौन है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment