---Advertisement---

पुलिस महा निदेशक ने सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता की तारीफ

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पुलिस महा निदेशक ने सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता की तारीफ
पॉच माह में 97 शिकायतों का सिंगरौली एसपी ने किया निराकरण
सिंगरौली 19 जुलाई। जिले की कानून व्यवस्था को लेकर जबसे निवेदिता गुप्ता ने सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक की कमान थामी हैं तब से व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए काफी प्रयासरत दिख रही हैं। यह वजह है कि पुलिस महा निदेशक डॉ. अशोक अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता को पत्र लिखकर बधाई संदेश देते हुये तारीफ की है।
इधर बता दे कि शिकायत कर्ताओं द्वारा विभिन्न माध्यमों से पुलिस मुख्यालय म.प्र. में शिकायत की जाती थी। सिंगरौली की प्राप्त शिकायत की अवधि 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक कि समीक्षा की गई। जिसमें सिंगरौली की उक्त अवधि में प्राप्त कुल 182 शिकायतों में से 97 शिकायतों का निराकरण किया गया। सिंगरौली की पुलिस मुख्यालय स्तर पर प्राप्त शिकायतों में काबिले तारीफ कार्रवाई व निराकरण किया गया। जिस पर पुलिस महा निदेशक डॉ. अशोक अवस्थी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता को पत्र लिखकर बधाई संदेश में कहा कि प्राप्त शिकायतों में आप के उचित मार्गदर्शन व व्यक्तिगत रूचि लेकर की गई। त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप उत्कृष्ट निराकरण संभव हुआ है। जिसकी मैं प्रशंसा करता हूॅ तथा आशा करता हूॅ की भविष्य में भी इस प्रकार तत्परता के साथ आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। इधर बता दे कि पुलिस अधीक्षक सिंगरौल निवेदिता गुप्ता ने जब से कार्यभार संभाला है तब से कानून व्यवस्था में बेहतर सुधार होता दिखाई दे रहा है। अभी हाल ही मे आप का थाना आपके द्वार के अलावा पुलिस अधिकारी, राजस्व अधिकारियों के साथ गांव-गांव जाकर जमीन विवाद के मामलों में तत्क ाल निराकरण कराना साथ ही जनसुनवाई में त्वरित निराकरण जैसे पहल से आम जन मानस को काफी राहत मिली है। जमीन जैसे मामलों में आये दिन विवाद, मारपीट, खूनखराबा की घटनाएं हो रही थी। लेकिन अब पुलिस की पहल रंग दिखा रही है। यही वजह है कि सिंगरौली एसपी की पुलिस महा निदेशक ने भी प्रशंसा की।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment