पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा थाना महिला थाना सिंगरौली एवं थाना अजाक का किया गया वार्षिक निरीक्षण
आज दिनांक 27.07.2024 को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा महिला थाना सिंगरौली एवं थाना अजाक का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में उपस्थित सभी बल की उपस्थिति देखी गई।
थाने की साफ सफाई एवं संधारित रिकॉर्ड को किया गया चेक
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया व साफ-सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद थाना में संधारित होने वाले रजिस्टरों को चेक किया गया व संधारित रजिस्टर की कमियों की पूर्ति करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाकर निर्देशित किया गया।
लंबित शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण करने के लिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा महिला थाना एवं थाना अजाक में लंबित शिकायतों का अवलोकन किया गया। लंबे समय से लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना प्रभारी एवं थाने में उपस्थित स्टाफ को बताया गया कि थाने में शिकायत प्राप्त होने के बाद त्वरित रूप से संबंधित शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें किसी भी शिकायत जांच में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। महिला संबंधी प्रत्येक मामलो को तत्परता पूर्वक सुनने व तत्काल कार्यवाही करने हेतु महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
थाने में लंबित अपराधों की, की गई समीक्षा
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाने में लंबित अपराधों का विवेचकवार अवलोकन किया गया। लंबित अपराधों के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।
उपस्थित बल को दी गई समझाइश
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपस्थित बल को बताया गया कि आपको किस प्रकार से अपनी विवेचनाओं में सुदृढ़ रूप से कार्यवाही करनी है। कैसे आप अच्छी विवेचना करके आरोपी को सजा कर सकते हैं। विवेचना के क्या-क्या मापदंड होने चाहिए, किस प्रकार से अच्छी विवेचना की जानी चाहिए और आपको अपनी विवेचना में क्या-क्या सुधार लाने की आवश्यकता है। सभी से विस्तृत चर्चा की गई।
जन चेतना शिविर में उपस्थित काउंसलरो से की चर्चा
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जन चेतना शिविर में आए काउंसलरों को भी समक्ष में बुलाकर चर्चा की गई। काउंसलिंग में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई यह भी अवगत कराया गया कि आप काउंसलिंग के पश्चात समझौता होने के बाद भी प्रकरण में विशेष नजर रखनी है और उन्हें समक्ष में बुलाकर बीच-बीच में जानकारी लेनी है