न्याय की लड़ाई कांग्रेस दलित परिवार के साथ है: उमंग
दूरदूरा गांव पहुंच मृतक के परिवारजनों को बंधाया ढाढस, एसडीएम एवं एसडीओपी को दी नसीहत
चितरंगी थाना क्षेत्र के दूरदूरा गांव निवासी लाल ेबंसल की भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मौहरिया अभिषेक पाण्डेय ने पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद यह मामला इन दिनों सुर्खियों में आ गया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिधार एवं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे आज दिन बुधवार को भोपाल से चलकर दूरदूरा गांव पहुंच मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुये ढाढस बंधाया और उनके दुख-दर्द को जाना। इस दौरान कहा कि न्याय की लड़ाई में कांग्रेस दलित परिवार के साथ है। न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा के डॉ. मोहन यादव के सरकार पर हमला करते हुये कहा कि भाजपा युवा मोर्चा मौहरिया मण्डल के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने दलित युवक लाले बंसल की गोल मारकर हत्या कर दी। सिर्फ यही एक घटना नही, पूरे प्रदेश में बीजेपी नेता जनता पर इसी तरह अत्याचार कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस तरह की गुण्डागर्दी नही होने देगी।
न्याय की लड़ाई कांग्रेस दलित परिवार के साथ है: उमंग
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com