सिंगरौली जिले में मध्यान्ह भोजन के नाम पर नौनिहालों के थाली में महिला स्व सहायता समूह जमकर कैंची चला रही हैं। बच्चों के मध्यान्ह भोजन में मीनू का पालन नही किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल के एमडीएम प्रभारी व बीआरसीसी सब कुछ जानते हुये मध्यान्ह भोजन के मामले में चुप्पी साध रखी है।
दरअसल नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 चालू हो गया है। जहां अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य दिनों में नौनिहालों को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिये जाने का निर्देश है। जहां आरोप है कि कई महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा जमकर अनियमितता की जा रही है। यहां तक की कई ऐसे महिला स्व सहायता समूह हैं जो सप्ताह में मध्यान्ह भोजन दो से तीन तक नही बनाती हैं। अपनी राजनैतिक पहुंच का धौंस दिखाते हुये विद्यालय प्रमुखों पर दबाव बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं और उन्हें इसका फायदा भी मिल जा रहा है। जिसके चलते शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों को निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा नही परोसा जा रहा है। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय बैढ़न से चन्द कदम दूर स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय माजन ने बच्चों के थाली से टमाटर की सब्जी सोमवार के दिन गायब थी। इसका वजह टमाटर के कीमत में भारी वृद्धि होना बताया जा रहा है। उधर मध्यान्ह भोजन की सबसे खराब स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में है। जहां एमडीएम प्रभारियों की महिला स्व सहायता समूहों पर मेहरवानी बनी है। जिसके चलते कई स्व सहायता समूह जमकर कर मनमानी करने पर उतारू हैं। आरोप है कि संबंधित विकास खण्ड देवसर, चितरंगी एवं बैढ़न के बीआरसीसी कई स्व सहायता समूहों पर दरियादिली दिखाते हुये कृपादृष्टि बनाये हुये हैं। ऐसे स्थिति में स्व सहायता समूहों की मनमानी पर विद्यालयों के प्रमुख भी अंकुश नही लगा पा रहे हैं। फिलहाल जिले में नौनिहालो के हक में की जा रही बन्दरबांट को लेकर एमडीएम जिला परियोजना प्रभारी एवं संबंधित ब्लॉकों को बीआरसीसी के कार्य प्रणाली पर लोगबाग तरह-तरह के सवाल खड़े करते हुये इसकी विधिवत मॉनिटरिंग एवं जांच कराने की मांग कलेक्टर से की गई है।
मंगलवार को खीर, हलवा एवं पुलाव देने का भी है मीनू
म.प्र. सरकार ने सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहाल स्कूल बच्चों को अवकाश के दिन रविवार को छोड़ शेष छ: दिनों के लिए मध्यान्ह भोजन का मीनू निर्धारित किया है। जिसके अनुसार दिन सोमवार को चावल, तुअर की दाल, काबूली चना व टमाटर की सब्जी, मंगलवार को पुलाव के साथ खीर, हलवा, मूॅगबड़ी व आलू टमाटर की सब्जी, दिन बुधवार चावल के साथ चने की दाल व मिक्स सब्जी, दिन गुरूवार को सब्जी वाला पोलाव और पकौड़े वाले सब्जी, दिन शुक्रवार चावल के साथ मून्ग की दाल, हरे या सूखे मटर, चने की सब्जी और दिन शनिवार को नमक ीन बघेर, चावल के साथ मिक्स दाल और हरी सब्जी देने का प्रावधान है। किन्तु आरोप है कि ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के कई विद्यालयों में कार्यरत स्व सहायता समूह एमडीएम के मीनू का पालन नही कर रही है।
नौनिहालों के थाली से एमडीएम का मीनू गायब जिम्मेदार अधिकारी एमडीएम के महिला स्व सहायता समूहों पर मेहरवान
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com