निवास एवं निगरी क्षेत्र में रेत का कारोबार पकड़ा जोर
पुलिस कार्रवाई करने से करती है गुरेज, अवैध कारोबारियों का दबदबा
जिले के दुरस्थ अंचल निगरी एवं निवासी पुलिस चौकी क्षेत्र में रेत कारोबारियों के दबदबा के आगे पुलिस कार्रवाई करने में बेवस नजर आ रही है।
आलम यह है कि यहां शाम होते ही जहां कई ट्रैक्टर धमाचौकड़ी रेत लेकर मचाना शुरू कर देते हैं। वही कभी-कभी दिनमान में भी रेत से भरी ट्रैक्टर नजर आते हैं। आरोप है कि इन दोनों चौकियों की पुलिस जानकर भी अंंजान बनी हुई है। निवास एवं निगरी पुलिस चौकी अंतर्गत पूरे क्षेत्र में मिली जानकारी के अनुसार गांव के नदियों से दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन का कारोबार तीव्र गति से हो रहा है।