नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 का मामला, सफाई न होने पर दुकानदारों ने जताई नाराजगी
नगर पालिक निगम सिंगरौली का सफाई अमला खासतौर पर शहर के मुख्य मार्गों व व्हीआईपी कॉलोनियों की साफ-सफाई कर अपनी स्वयं की पीठ थपथपाने में लगा हुआ है। मुुख्यालय से चन्द कदम दूर नालियां जाम होने से बजबजा रही है। ननि के सफाईकर्मी अंजान बने हुये हैं।
दरअसल नगर निगम शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने का दावा कर रहा है। लेकिन ननि के सफाईकर्मी अधिकारियों एवं नेताओं के मनसूबों पर पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 23 के नवानगर तिराहा का है। जहां नालियां कचरे के कारण पटे हुई हैं। इसकी साफ-सफाई न होने से सड़ंध मारते हुये जाम हो गई। आसपास के कई व्यापारियों ने बताया है कि कभीकभार ही ननि के सफाईकर्मी आते हैं। जबकि नालियों की सफाई नियमित कराया जाना चाहिए। इसके बावजूद नगर निगम के सफाईकर्मी नालियों की साफ-सफाई नही करते हैं। पूरी नालियां इस तरह जाम हैं कि उसे देखकर ही ननि के सफाई कर्मियों को बार-बार कोसने का मन करता है। दुकानदारों ने यह भी बताया कि इसकी जानकारी कई बार पार्षद के द्वारा भी नगर निगम के सफाई कर्मियों का ध्यान आकृष्ट कराया। फिर भी नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से नही की जा रही है। यहां के रहवासियों ने इस ओर मेयर, ननि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
नवानगर तिराहा की नाली जाम, सफाईकर्मी बने अंजान


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com