---Advertisement---

दुष्कर्म का आरोपी घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

दुष्कर्म का आरोपी घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार

विभिन्न प्रकरणो के 8 आरोपियो को मोरवा पुलिस ने पकड़ा

(सिंगरौली)
मोरवा थाना पुलिस ने नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है। वही मोरवा थाना में दर्ज विभिन्न प्रकरणों के 24 घंटे में तीन स्थाई पांच गिरफ्तारी वारंट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। अलग अलग प्रकरण में फरार दो स्थाई वारंटी को ओबरा से पकड़कर कार्यवाही की गई। आरोपी पीछले 11 वर्षो से मंदिर में नाम बदलकर वारंटी रहा था।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एस.डी.ओ.पी. मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन पर लगातार फरार आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों सहित बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को एक 17 वर्षीय नाबालिक बालिका ने थाना मोरवा में पूर्णेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू पटेल निवासी पंजरेह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे आरोपी ने 5 दिन तक अपने घर में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर थाना मोरवा में आरोपी के विरुद्ध 137(2), 96, 127(3), 64(2)(उ), 351(3) बीएनएस, 3, 4, 51, 6 पाक्सो एक्ट कायम कर उसकी तलाश की जा रही थी। जिसे मंगलवार को सीईटीआई बस्ती से घर दबोचा गया। वहीं थाना प्रभारी मोरवा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की रामलल्लू अगरिया निवासी बगैया थाना चितरंगी जिसकी अलग-अलग दो प्रकरणों में लगातार फरार रहने के कारण स्थाई वारंट जारी हुआ था जो अपना नाम लल्लू एवं गृह स्थान छत्तीसगढ़ बता कर मिट्टी खदान ओबरा के बीच में दुर्गा मंदिर परिवार सहित रह रहा है। जिस पर पुलिस टीम गठित कर सउनि डी.एन सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार, रामकुमार बागरी, सुरेश परस्ते के साथ घेराबंदी कर आरोपी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया जाकर स्थाई वारंटो की तामीली की गई। लगातार पिछले दो दिनों में तीन स्थाई वारंट सहित पांच गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ कर 08 प्रकरण जो अलग-अलग गंभीर धाराओं के थे निकाल किया गया है। एक अन्य मामले में

इनकी रही भूमिका
उपरोक्त कार्यवाहियों में उनि. एनपी तिवारी, राजकुमार त्रिपाठी, सउनि डी.एन. सिंह, उमेश अग्निहोत्री, प्र.आर. संजय सिंह परिहार, अजीत सिंह, रामकु‌मार बागरी, विपिन तोमर, सुबोध सिंह, आरक्षक सुरेश परस्ते एवं साइबर सेल से सोभाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment