---Advertisement---

तीसरे दिन खनिज विभाग की रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

तीसरे दिन खनिज विभाग की रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी
रिहंद डैम के बलियरी से 250 सौ घन मीटर अवैध रेत भण्डारण किया गया जप्त, सौ से ज्यादा जगहों पर रेत का था भण्डारण
 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस कप्तान एसपी निवेदिता गुप्ता तथा एएसपी एसके वर्मा के निर्देशन एवं उपखण्ड अधिकारी सृजन वर्मा तथा खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में जिले में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं डॉ. विद्याकान्त तिवारी तथा सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के सहयोग आज 23 जुलाई को भी सिंगरौली तहसील अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर रेत खनिज के अवैध भण्डारण की जप्ती के लिए 21 जुलाई से की जा रही संयुक्त जांच छापामार कार्यवाही आज 23 जुलाई को भी अनवरत रुप से जारी रही।
आज की कार्यवाही पुन: ग्राम बलियरी, तहसील बैढ़न से आरम्भ की गई। जांच के दौरान ट्रेक्टर ट्रालियों के माध्यम से अवैध रुप से भण्डारित रेत खनिज के छोटे-छोटे भण्डार ग्राम बलियरी के विभिन्न स्थलों में पाये गये। जिन्हे एकत्र कर लगभग 250.00 घमी रेत जप्त किया गया है। इन्ही स्थानों स्थानों से रात्रि में ट्रेक्टर ट्रालियों के माध्यम से रेत खनिज के अवैध परिवहन करने की शिकायतें प्राप्त होने पर उपरोक्त जांच कार्यवाही की जा रही है। ग्राम बलियरी के अतिरिक्त ग्राम अमलोरी वार्ड क्रमांक 45 में भी उपखण्ड अधिकारी सृजन वर्मा के निदेशानुसार अवैध रुप से भण्डारित रेत मात्रा 60.00 घमी जप्त करने की कार्यवाही की गई। उपरोक्त दोनों स्थलों से लगभग 2,50,000.00 रूपये की अवैध रुप से भण्डारित रेत जप्त किया गया है। आज की जांच कार्यवाही में स्थानीय पुलिस बल से उप निरीक्षक केपी सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक सजीत सिंह के साथ विभागीय सैनिक जगदम्बा तिवारी, रामसिया पटेल एवं दीनबन्धु की भूमिका सराहनीय रही। उपरोक्त जांच कार्यवाही के दौरान जप्त अवैध भण्डारित रेत के सम्बन्ध में खनि नियमों के तहत नियमानुसार प्रकरण दर्ज कलेक्टर के समक्ष दण्डात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया जावेगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment