ड्यूटी आठ घण्टा, माह भर का पगार सिर्फ सात हजार
दिहाड़ी मजदूरों से भी कम है जिला चिकित्सालय में ड्यूटी देने वाले निजी सुरक्षा गार्डो का मानदेय
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर ने लगातार आठ घण्टे तक ड्यूूटी करने वाले निजी सुरक्षा गार्डो को महीने भर केवल सात हजार रूपये ही पगार मिलती है। यहां सुरक्षा गार्ड आउटसोर्स पर पीएनएसएस कंपनी सुरक्षा गार्डो को भुगतान करती है।
दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न-बिलौंजी सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम नेशनल सिक्योरटी के द्वारा साफ-सफाई एवं सुरक्षा गार्डो के तैनाती का ठिका मिला हुआ है। जहां तैनात सफाईकर्मियों एवं सुरक्षा गार्डो का आर्थिक शोषण किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। नाम न छापने के शर्त पर सुरक्षा गार्डो ने बताया कि प्रथम नेशनल सिक्योरटी के द्वारा जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। वही नियमित आठ घण्टे की ड्यूटी ली जाती है। मानदेय के नाम पर केवल महीने में सात हजार रूपये ही भुगतान किया जाता है। यदि कोई इसका विरोध करने की कोशिश करता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी मिलने लगती है। बेरोजागारी इतनी है कि मजबूरन सात हजार रूपये महीने में काम करना पड़ रहा है। जबकि दिहाड़ी मजदूरों का पारिश्रमिक भुगतान इससे कहीं ज्यादा है। सुरक्षा गार्डो ने यह भी बताया है कि इतने कम भुगतान में खर्च चलाना मुश्किल है। वही सफाई क र्मियों ने भी अपनी पीड़ा सुनाते हुये इस ओर कलेक्टर एंव श्रम विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ड्यूटी आठ घण्टा, माह भर का पगार सिर्फ सात हजार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com