डीपीसी के निरीक्षण में बन्द मिली धौरहवा व खैरहनी विद्यालय
कई विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर जताई नाराजगी
सिंगरौली जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिंगरौली के आरएल शुक्ला ने आज चितरंगी विकास खण्ड के आधा दर्जन से अधिक शास प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां प्राथमिक विद्यालय खैरहनी एवं धौरहवा में ताला लटका मिला । वही अन्य विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर शिक्षकों पर हिदायत देते हुये नसीहत भी दिया है।
दरअसल कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र के आरएल शुक्ला ने आज दिन बुधवार को पूमावि कसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद 11 बजे पूमावि परसोहर का निरीक्षण किया। जिसमें प्रभारी एचएम अवकाश पर थे और…
डीपीसी के निरीक्षण में बन्द मिले विधायल
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com