जिला शिक्षा केन्द्र के एसडीओ की जांच शिकायत ठण्डे बस्ते में
अपर कलेक्टर को मिली है जांच , मामला फिर पकड़ा है तूल
जिला शिक्षा केन्द्र में पदस्थ संविदा सहायक यंत्री के शिकायत जांच का मामला अपर कलेक्टर के ठण्डे बस्ते में चली गई है। अब अपर कलेक्टर के तिजारी से बाहर जांच आगे बढ़ेगी की नही इसपर अभी कुछ कह पाना मुश्किल लग रहा है।
दरअसल जिला शिक्षा केन्द्र में पदस्थ सहायक यंत्री पर जिला पंचायत के सीईओ मेहरवान है। सहायक यंत्री को पिछले वर्ष जिला शिक्षा केन्द्र के अलावा बैढ़न जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतो का भी मूल्यांकन व अन्य कामकाज का जिम्मा सौंपा है। तभी से सहायक यंत्री विभाग में ही चर्चाओं में आ गये हैं। उधर सहायक यंत्री के खिलाफ अमन कुमार द्विवेदी ने 2001 के बाद तीसरी संतान होने का आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन कलेक्टर सिंगरौली सहित अन्य जगह कर चुका है। लेकिन अभी तक इसकी जांच पूर्ण नही हो पाई। बल्कि एक जिम्मेदार अधिकारी ने सहायक यंत्री को अपनी तरफ से क्लिनचीट देकर पत्र का गुमराह कर दिया था। लेकिन शिकायतकर्ता फिर सक्रिय हुआ और कलेक्टर के यहां फिर से शिकायत कर दिया। सूत्र बतातें है कि उक्त मामले की जांच एडीएम के द्वारा की जा रही है। जिसमें सहायक यंत्री के नियुक्त संबंधी दस्तावेज, संतानों की जन्मतिथि एवं कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन 2014-15 के हैंडओव्हर संबंधी दस्तावेज सहित अन्य जानकारियां मांगी गई। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि उक्त मामले की शिकायत की जांच फिर से ठण्डे बस्ते में चली गई। अब यह जांच कब तक में पूर्ण होगी इसके बारे में जिम्मेदार अधिकारी ही बता पाएंगे।
जिला शिक्षा केन्द्र के एसडीओ की
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com