---Advertisement---

चितरंगी नगर परिषद घोषित आठ ग्राम पंचायतों को मिलाकर चितरंगी बनी नई नगर परिषद

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली  म.प्र. सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल ने जिले के ग्राम पंचायत चितरंगी को नगर परिषद का ऐलान कर दिया है। जहां आज गजट नोटिसफिकेशन म.प्र. राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। जिले में अब नगर परिषद की संख्या तीन हो गई है। पिछले वर्ष बरगवां एवं सरई को नगर परिषद बनाया गया था।
गौरतलब है कि चितरंगी को नगर परिषद बनाये जाने के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही थी। 4 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन चितरंगी हुआ था। जहां तत्कालीन विधायक अमर सिंह ने चितरंगी को नगर परिषद घोषित किये जाने की मांग किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने चितरंगी को नगर परिषद बनाये जाने के लिए भरोसा दिये थे। किन्तु राजनैतिक दखलदंाजी के चलते मामला लटक गया था। अंतत: आज दिन शनिवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन के द्वारा गजट नोटिसफिकेशन म.प्र. राजपत्र में प्रकाशित करा चितरंगी को नगर परिषद बनाने का रास्ता साफ करा दिया। अब चितरंगी ग्राम पंचायत नही बल्कि नगर परिषद के नाम से जाना जाएगा। इस नगर परिषद में ग्राम पंचायत चितरंगी, बड़कुड़, बगदराकला, पोंड़ी द्वितीय, बोदाखुॅटा, बुढ़ाडोल, खटाई एवं खम्हनिया ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। नगर परिषद में आठ ग्राम पंचायतों के 21 गांव जिसकी कुल क्षेत्रफल 5,786.21 हेक्टेयर है।

यह गांव नगर परिषद में शामिल
जानकारी के मुताबिक नव गठित चितरंगी नगर परिषद में आठ ग्राम पंचायतों के 21 गांवों को समाहित किया गया है। जिसमें चितरंगी ग्राम पंचायत के चितरंगी, लालीमाटी, सजहवा उर्फ बंधा, बैरीटोला खुर्द, ग्राम पंचायत बड़कुड के ग्राम बड़कु ड़, पिपरवान, नौडिहवा, बगदराकला पंचायत के ग्राम बगदरा कला, बगदरा खुर्द, दुअरा, कोलौहा, पोंड़ी द्वितीय पंचायत के ग्राम पोंड़ी, तेन्दुआ, बोदाखुॅटा पंचायत के ग्राम बोदाखुॅटा, झगरौहां, बैरीटोला कला, बुढ़ाडोल पंचायत के नौगई, खटाई ग्राम पंचायत के ग्राम खटाई, चिकनी एवं नौढ़िया एवं ग्राम पंचायत खम्हनिया के ग्राम गेरूई को शामिल किया गया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment