घर में पुलिस की दबिश, 396 पाव देशी-विदेशी मदिरा जप्त
गढ़वा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार
गढ़वा पुलिस ने ग्राम मिसिरगवां के एक घर में दबिश देते हुये शराब कारोबारी के कब्जे से भारी मात्रा में करीब 396 शीशी देशी-विदेशी मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में गढ़वा टीआई अनिल कुमार पटेल तथा पुलिस टीम ने की है।
गढ़वा पुलिस के जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मिसिरगवां का पंकज उर्फ गोलू जायसवाल अपने घर में अवैध शराब बिक्री करने के लिए रखे हुए है। सूचना की तस्दीक करने के लिए थाना प्रभारी गढ़वा ने गठित टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवही कर आरोपी पंकज उर्फ गोलू जायसवाल पिता जगदीश जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी मिसिरगवां थाना गढवा के कब्जे से 97 पाव अंग्रेजी गोवा शराब व 299 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 396 पाव 71.28 लीटर शराब कीमती 34025 रूपये की शराब जप्त की गई। उक्त आरोपी पंकज उर्फ गोल जायसवाल के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । वही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, सउनि रामचरण सतनामी, शिवाकांत बागरी, मुनीन्द्र देव पाण्डेय, प्रआर गरूण प्रसाद, आर महफूज खान, रियाज आलम, अमित यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घर में पुलिस की दबिश, 396 पाव देशी-विदेशी मदिरा जप्त
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com