गोदवाली कोलयार्ड का एनएच 39 पर कब्जा!
एक लेन कोलयार्ड में तब्दील दूसरी में कोल डस्ट की मोटी परत, प्रदूषण नियंत्रण और एमपीआरडीसी अमला परिवहनकत्ताओं पर मेहरबान
जिले के गोदवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 मुख्य मार्ग की सड़क में कोलयार्ड का कब्जा हो गया है। टू-लेन सड़क कोलयार्ड के लिए सुरक्षित हो गया है। वही चालू दूसरे लेने की सड़क कोल डस्ट से पटी है। कोयला लोडिंग और अनलोडिंग गाड़ियों के आने जाने से रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सड़क कोल्ड डस्ट से पट चुकी है। ऐसे में इस सड़क से आने जाने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर हैं।
बता दें कि गोदवाली क्षेत्र का सफर आए दिन जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क के बीच और पटरियों में बने गड्ढे पूर्णतया धूल के गर्द से पटी है। ऐसे में दो पहिया चार पहिया वाहन असमंजस में हो जाते हैं कि वह सड़क पर गाड़ी चलाएं या फिर सड़क के पटरिया पर चलाएं। वहीं बारिश का समय शुरू है। जिससे गढ्ढ़ों में पानी भर गया है। ऐसी हालत में वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता कि आखिर गड्ढा कहां हैं । लिहाजा हादसों का भी खतरा बढ़ गया है। वहीं दो साल से प्रदूषण से करा रहे गोदवाली वासियों को राहत मिलने की कोई उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। जबकि प्रदूषण के कारण तथा उसके निवारण पर कई बार बैठक व एक्शन प्लान बनाया गया। लेकिन सब कागजों व आश्वासन में ही सिमट कर रह गया। अभी भी धूल की मोटी परत सड़क पर पड़ी है। एनएच 39 की दुर्दशा को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी लापरवाह बने है। उन्हें भी यह बखूबी पता है कि नेशनल हाईवे सड़क कोलयार्ड बन चुका है। बावजूद इसके कोल कारोबारियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दरियादिली दिखा रहा है। सूत्रों की माने कोयला स्टीम की चोरी को रोकने के लिए संविदा कार पोकलैंड मशीन और जेसीबी मशीन से कोयले को तोड़ते हैं। जिससे कोयले के छोटे-छोटे कण हवा में मिल जाते हैं। यह सब कारोबार रेलवे अधिकारियों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारियों के संरक्षण में किया जा रहा है।
धूल का उठता है गुब्बार
गोदवाली कोलयार्ड का एनएच 39 पर कब्जा!
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com