गारंटी अवधि में लाखों की सड़क हो गई क्षतिग्रस्त
वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद ने आयुक्त से की शिकायत
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी रामलीला मैदान के पीछे लाखों रूपये की लागत से बनी डामरीकरण सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर पार्षद गौर अर्जुनदास गुप्ता ने इसकी जांच कराने ननि आयुक्त के यहां लिखित शिकायत किया है।
वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद गौरी अर्जुनदास गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा के यहां लिखित शिकायत पत्र देते हुये अवगत कराया है कि गनियारी के रामलीला मैदान के पीछे लाखों रूपये की लागत से सड़क डामरीकरण का कार्य हाल फिलहाल में कराया गया था। किन्तु सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। उन्होंने उक्त सड़क के कार्य का जाँच कराये जाने की मांग करते हुये कहा है कि उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुये जांच आवश्यक है। वही ननि आयुक्त ने कार्यपालन यंत्री से नस्ती प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करतेेे हुये कहा है कि गारंटी पीरियड के विवरण के साथ नस्ती प्रस्तुत करें। आयुक्त के इस कदम से ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।